मैं तेरी ज़िन्दगी बन जाऊँ
मेरी ये ख्वाहिश है,
तेरी साँसों मे बस जाऊँ
मेरी ये ख्वाहिश है
होगे तेरे पास हज़ारों
तेरे चाहने वाले
पर मेरे पास बस एक तू हों
मेरी ये ख़्वाहिश है।
तेरे दिल मे रहने तो आती हूँ
पर अपने लिए जगह ही,
ढुढ़ती रह जाती हूँ
फिर भी ये ख़्वाहिश है कि
तेरी धड़कन बन जाऊँ
तेरी साँसों मे बस जाऊँ
बस एक यही आख़िरी ख़्वाहिश है।
Written By- Chitra Roy
Thank you for reading. Let us make a beautiful world together. God bless!
Subscribe To My YouTube Channel
COPYRIGHT © Chitra Roy
nice , collection & selection
LikeLiked by 1 person
Gud one
LikeLiked by 1 person